Tuesday, February 8, 2011

सबसे पुराना बैंक

हमारे देश का सबसे बड़ा एवं पुराना बैंक है - भारतीय स्टेट बैंक.ब्रिटिश कल में ही 1806 ई. में बैंक ऑफ़ कलकात्ता की स्थापना की गयी थी.इसके बाद 1840 ई. और 1843 ई. में क्रमश:बैंक ऑफ़ बॉम्बे और बैंक ऑफ़ मद्रास की स्थापना की गयी.1870 ई. आते-आते इनके 50 ब्रांचों की स्थापना हो चुकी थी.इन बैंकों को अपने-अपने रिजन में मुद्रा बनाने का भी अधिकार प्राप्त था,परन्तु मूल्य निर्धारण ब्रिटिश सरकार करती थी.1921 ई.में इन तीनों बैंकों का विलय इम्पिरिअल बैंक में हो गया.इम्पिरिअल बैंक की शाखाए सिर्फ शहरों में ही थी.
15 अगस्त 1947 भारत को स्वतंत्रता मिली एवं 1951 ई. में पहली पंच्वार्शिये योजना बनी.तत्कालीन प्रधानमंत्री पं.नेहरु देश के हर छेत्र का विकास करना चाहते थे .भारत गाँवों में बसती है,इसलिए ग्रामीण भारत के विकास के बिना भारत का विकास संभव नही था.इन्ही बातों को ध्यान में रखकर 1955 ई. में इम्पिरिअल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक बन गया.स्थापना के समय 470 शाखाये थी.आज भारतीय स्टेट बैंक की 18000 शाखाये है,और 22000 ए टी एम है.अन्य 30 देशों में भारतीय स्टेट बैंक की 50 शाखाये है.2,20,000 कर्मचारी इसमें कार्यरत है.यह आज देश के बदलाव का माध्यम बन गया है .बही खाते की जगह आज कंप्यूटर आ गया है.बीमा,बैंकिंग हर छेत्र में यह आगे आ रहा है.गाँव या करीब के गाँवों में बैंक की शाखाये होने की वजह से किसानों को सूदखोरों से मुक्ति मिल रही है.आज पर्यावरण संरकछन के लिए भी भारतीय स्टेट बैंक बहुत काम कर रही है.
रुनु झा
जमशेदपुर.

4 comments:

  1. Yaar sabhi sites wale alg alg bta rhe h....

    ReplyDelete
  2. Chumash Casino (Pty) - Play Online Casino
    Play Chumash 카지노사이트 Casino. Enjoy a wide range deccasino of slots, table games, and live casino games for the 1xbet korean best odds!

    ReplyDelete