Thursday, January 20, 2011

वरुण गाँधी की शादी

स्व.संजय गाँधी और मेनका गाँधी के सुपुत्र एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता वरुण गाँधी का विवाह मार्च 6 ,2011 को होने जा रहा है.वरुण गाँधी की होने वाली पत्नी का नाम यामिनी रॉय है.यामिनी पूर्व राजनयिक स्व. डॉ .सुनील रॉय एवं अरुणा वासुदेव की सुपुत्री है.स्व.सुनील रॉय मैक्सिको एवं अन्य देशों में भारत के राजनयिक थे. अरुणा वासुदेव NETPAC (Network for the promotion of Asian cinema) की संस्थापक एवं अध्याछा है.इस विषय में उन्होंने कई पुस्तके भी लिखी है.
यामिनी रॉय ने सत.स्टीफेंस कोलेज से तर्कशास्त्र में स्नातक किया है.उसके बाद उन्होंने पेरिस जाकर ग्राफिक एवं फाइन आर्ट का कोर्स किया.यामिनी का दिल्ली में ग्राफिक डीजाइन स्टूडियो है जिसका नाम इनकारनेशन है.
यामिनी शांतिनिकेतन छात्रा रही है . संयोग की बात है कि वरुण की दादी स्व.इंदिरा गाँधी ने भी कुछ समय के लिए शान्तिनिकेतन में अध्ययन किया था.

No comments:

Post a Comment